Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर न रखें ये चीजें, रुक जाती है तरक्की
ऑफिस की टेबल पर कभी भी एलोवेरा, तुलसी, बांस का पौधा नहीं रखना चाहिए. तुलसी पूजनीय पौधा है ऐसे में गंदे हाथों से तुलसी की स्पर्श करने से दोष लग सकता है. वहीं अन्य पौधे आपके मन को भटकाने का काम कर सकते हैं. इससे लक्ष्य भटक सकता है.
ऑफिस के टेबल पर आपको कभी बेकार कागज, पुरानी फाइलें या दस्तावेज़ नहीं रखने चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है और निर्णय लेने की शक्ति कमजोर हो सकती है.
ऑफिस की मेज पर कभी भूलकर भी टूटी हुई चीजें न करें, ये आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकती है.
ऑफिस टेबल पर आर्टिफिशियल फूल रखने से भी करियर में बाधा आती है.इसकी बजाय रोजाना ताजे फूल रखें इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मन भी शांत रहता है. काम में मन लगता है.
ऑफिस की डेस्क पर बैठकर कभी भी खाना-पीना नहीं चाहिए. माना जाता है कि लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है और धन-समृद्धि में बाधा आने लगती है.
वास्तु अनुसार ऑफिस की टेबल पर गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को रखना शुभ होता है. यह मूर्ति समृद्धि बढ़ाने वाली है और साथ ही आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास करने में मदद करेगी.