Vastu Tips: वास्तु ज्ञाता थे श्रीकृष्ण, सुख-समृद्धि के लिए युधिष्ठिर को बताए थे ये 5 नियम
घर की खुशहाली और समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र को महत्वपूर्ण माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा युधिष्ठर को बताए गए वास्तु नियमों का पालन कर आप भी वास्तु दोष और नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं. साथ ही इन उपायों से सुख-समृद्धि में उन्नति है. जानते हैं इन वास्तु नियमों या उपायों के बारे में.
घी: श्रीकृष्ण कहते हैं कि, गाय का देसी घी घर पर रखने से पवित्रता और संपन्नता बढ़ती है. साथ ही पूजा में घी का दीप जलाने से घर पर देवी-देवता वास करते हैं. घी का दीप जलाने से सुख-समृद्धि, आयु और आरोग्य बढ़ता है. क्योंकि इससे वातावरण रोगाणु मुक्त होकर शुद्ध होता है.
चंदन: घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए चंदन का पेड़ लगाना चाहए. पेड़ लगाना संभव न हो तो, घर पर चंदन की लकड़ी अवश्य रखें. श्रीकृष्ण कहते हैं चंदन से बुरी शक्तियों का नाश होता है.
शहद: घर पर शहद रखना बहुत शुभ होता है. इससे घर के वातावरण से लेकर मनुष्य की आत्मा भी शुद्ध होती है. पूजा-पाठ में भी इसका इस्तेमाल करना शुभ होता है.
जल: श्रीकृष्ण जल को रखने की दिशा के बारे में बताते हैं. कृष्ण के अनुसार, जल भंडार रखने का स्थान साफ-सुथरा होना चाहिए और जल भंडारण को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है.
मां सरस्वती: वीणा वादिनी, ज्ञान व बुद्धि की देवी मां सरस्वती की ऐसी मूर्ति घर पर रखें, जिसमें वो कमल पर विराजमान हों. ऐसी मूर्ति में पूजा करने से निर्धनता दूर होती है. साथ ही घर पर वीणा रखें. घर पर वीणा रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है.