Vastu Tips: आर्थिक तंगी ने कर दी है हालत पस्त, तो घर पर रखें वास्तु के अनुसार ये 5 चीजें
कई बार ऐसा होता है कि, घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होने से तमाम तरह की परेशानियां होती है, जिसमें धन की कमी या आर्थिक तंगी भी एक है. लेकिन वास्तु शास्त्र में इस समस्या के मुक्ति के उपायों के बारे में बताया गया है. वास्तु में ऐसी पांच शुभ चीजों की चर्चा की गई है, जिसे घर पर रखने से धन की कमी दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि बढ़ने लगती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
एकाक्षी नारियल: यह दुर्लभ नारियल होता है. एकाक्षी नारियल घर पर रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इसलिए इसे घर पर रखना शुभ माना गया है.
पीली कौड़ी: पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. आप मां लक्ष्मी की पूजा के समय पीली कौड़ी चढ़ाएं और इसके बाद इसे लाल या पीले रंग के कपड़े में पूजा स्थान या तिरोजी में रखें. इससे भी धन की कमी दूर हो जाती है.
मछली की मूर्ति: मछली को निरोगी, शक्ति, धन और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर चांदी या पीतल धातु से बनी हाथी की मूर्ति रखने से आपको बहुत लाभ होगा. आप इसे घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखें. अगर धातु से बनी मछली रखना संभव न हो तो आप घर पर मछली के जोड़े की पेंटिंग भी लगा सकते हैं.
चांदी निर्मित हाथी की मूर्ति: घर को सजाने-संवारने के लिए आप कई तरह के शोपीस रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर चांदी से बनी हाथी की मूर्ति रखने से आपको खूब लाभ होगा. हाथी को शक्ति, समृद्धि और सत्ता का प्रतीक माना गया है. साथ ही इसका विशेष धार्मिक महत्व भी है. विष्णुजी और मां लक्ष्मी को हाथी प्रिय है. हाथी को गणेशजी का रूप भी माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी से बनी हाथी की मूर्ति घर पर रखने से राहु ग्रह भी शांत रहता है और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होती है.
बांसुरी: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, घर पर बांसुरी रखने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. बांसुरी धन को आकर्षित करती है. इसे आप घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखें.