Vastu Tips For Purse: पर्स में रखें ये 5 शुभ वस्तुएं, धन की कभी नहीं होगी कमी!
वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के कई उपाय बताए है. जिस में से एक उपाय पर्स से जुड़ा है. क्योंकि पर्स भी धन रखने का एक स्थान है. इसलिए पर्स का उपयोग कुछ सावधानियां रखते हुए करना चाहिए, जिससे धन की कमी नहीं होती और उसका आगमन भी आसानी से होता है, आइए जानते है किन उपायों से धन की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में परिवार की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए, यह करना आर्थिक व मानसिक सुरक्षा का प्रतीक होता है. लेकिन ध्यान रखें कि तस्वीर तय व साफ-सुथरी हो और कटी हुई न हो, क्योंकि टूटी-फूटी तस्वीर से तनाव व खर्च बढ़ सकते हैं.
पर्स में नोट व सिक्कों को सही तरीके से रखना चाहिए. नोटों को मोड़-मरोड़कर और सिक्कों को बिखेर कर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी मां नाराज हो सकती हैं. जब पैसों को सुव्यवस्थित रखा जाता है, तो धन के प्रवाह में सुधार भी देखने को मिलता है.
पर्स के अंदर एक छोटे से सोने या पीतल का टुकड़ा रखना भी शुभ माना जाता है. इसे बृहस्पतिवार को गंगाजल से शुद्ध करके रखा जाए तो स्थायी धन-समृद्धि बनी रहती है और पर्स में भी एक स्थायी धन बना रहता है.
पर्स में अत्यधिक कागज़-पत्र नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, पेपर या बिल-रसीद का भार पर्स की संपत्ति व धन प्रवाह को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इनका चयनित व सीमित रखना बेहतर है.
अपनी राशि के अनुसार पर्स में राशि-प्रतीक या रंग-संबंधित वस्तु रखना भी शुभ माना जाता है. उदाहरण के लिए, जिस राशि के लिए जो ग्रह अनुकूल हों, उस राशि या रंग-संबंधित चीज़ पर्स में रखी जाए तो धन लाभ के अवसर बढ़ सकते हैं.