Vastu Tips For Kitchen: किचन में काली स्लैब है तो हो जाएं सावधान! शनि-राहु के साथ होते हैं वास्तु दोष के शिकार!
वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र जिसमें घर से संबंधित कई तरह के वास्तु उपायों का जिक्र किया गया है. इनमें किचन से संबंधित उपायों का भी वर्णन है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी भी काली रंग की स्लैब नहीं लगानी चाहिए. काली स्लैब नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करती है.
ज्योतिष शास्त्र में काला रंग शनि और राहु का होता है, ऐसे में किचन में काली स्लैब लगाने से आपको तनाव और असंतुलन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
रसोईघर में खाना अग्नि की सहायता से पकाया जाता है. जबकि काला रंग तमस का प्रतीक होता है, जो विरोध करता है.
जिन घरों की रसोईघर में किचन की स्लैब काली रंग की है, उन घरों में आए दिन आर्थिक नुकसान, कलह-क्लेश और सेहत से जुड़ी समस्या देखने को मिलती है.
किचन में जब भी स्लैब लगवाएं तो क्रीम, हरा या पीला रंग का स्लैब लगाएं. किचन के लिए ये रंग शुभ माने जाते हैं. ये आपकी रसोई घर की ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
जिन घरों के किचन में काली रंग की स्लैब लगी हुई है तो उन्हें वास्तु दोष से बचने के लिए किचन में रुद्राक्ष या वास्तु यंत्र रखना चाहिए.