Vastu Tips For Bay Leaves: घर से नकारात्मकता दूर करने और धन आकर्षित करने के लिए तेज पत्ता के अचूक वास्तु उपाय!
अंकुर अग्निहोत्री | 05 Jul 2025 09:12 PM (IST)
1
वास्तु शास्त्र के अनुसार तेजपत्ता घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने में काफी सहायक माना जाता है. तेजपत्ता को हमेशा घर के मुख्य द्वार पर लगाना शुभ होता है.
2
जीवन में पैसों की तंगी बनी हुई है तो किचन में एक पोटली में तेजपत्ते के 6-7 पत्ते बांधकर रखें दे. धीरे-धीरे घर की दरिद्रता दूर हो जाएगी.
3
तेज पत्ते को जलाकर पूरे घर में इसका धुआं दिखाने से बुरी नजर से राहत मिलती है.
4
जीवन में पैसों की समस्या है या पैसा टिकता नहीं है तो पर्स में तेजपत्ता रखने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
5
कुंडली में शनि या राहु-केतु दोष है तो तेज पत्ते का इस्तेमाल करना लाभदायक माना जाता है.
6
सोने से पहले तकिए के नीचे तेजपत्ता रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं.