चूड़ियां सुहागन के जीवन में रंग भरती, जानिए कब कौन सी पहने!
अंकुर अग्निहोत्री | 30 Jun 2025 12:08 PM (IST)
1
हिंदू परंपरा के मुताबिक चूड़ियां सुहागन स्त्री के वैवाहिक जीवन की समृद्धि को दर्शाती है.
2
चूड़ियों की खनक महिलाओं की सुंदरता, सौभाग्य और उनके वैवाहिक जीवन का प्रतीक होती है.
3
माना जाता है कि हरी और लाल चूड़ियों को पहनने से वैवाहिक जीवन में प्यार में वृद्धि होती है.
4
ऐसे में जो स्त्री किसी बच्चे को जन्म देने जा रही हो, उसे हरी रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे पर शुभ पड़ता है.
5
जब घर के बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाए उस दौरान मां को पीले रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए.
6
जब पत्नी पत्नी में अनबन या क्लेश हो तो ऐसी स्थिति में महिलाओं को नेवी ब्लू रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए.