गलत दिशा में रखी डेस्क रोक रही है तरक्की? वास्तु से जानिए सही करियर ग्रोथ का राज
जो लोग नौकरी करते हैं, उनके जीवन में घर के साथ-साथ ऑफिस का भी अहम प्रभाव पड़ता है. जिस तरह घर का सही वास्तु व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव का कारण बनता है, ठीक उसी तरह ऑफिस में आपके बैठने की सही दिशा भी करियर में आ रही रुकावटों को दूर करती है.
वास्तु शास्त्र में दिशाओं की अहम भूमिका होती है. विशेषकर उस स्थान के लिए जहां आप दिन का अधिकतर समय बिताते हो. ऑफिस में सही दिशा में बैठकर काम करने से एकाग्रता बढ़ने के साथ काम की गुणवत्ता में अच्छे बदलाव आते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में मुंह पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा की ओर करके बैठना शुभ माना जाता है. कोशिश करें कि उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा की ओर मुख करके बैठना भी लाभदायक माना जाता है.
इन दोनों ही दिशाओं में बैठकर काम करने से सोचने समझने की क्षमता बढ़ने के साथ निर्णय लेने की शक्ति में सुधार आता है. इसके अलावा लाइफ में जॉब से जुड़ी कई अपॉर्च्युनिटी आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में कभी भी आपका मुंह दक्षिण (South) या दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. ये दोनों ही दिशा अशुभ मानी जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.