Vastu Tips: घर में शंख रखने से दूर हो सकता है घर का वास्तु दोष, यहां पढ़ें
शंख हमारे शास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. हिंदू में धर्म में पूजा के दौरान शंख नाद किया जाता है, इसको बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है. वास्तु के भी अनुसार शंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
अगर आप अपने घर से वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो अपने घर में शंख जरुर रखें. साथ ही शंख को रोज नित्य नियम से बजाएं.
शंख घर में गुड लक लेकर आता है. शंख को बहुत पवित्र माना गया है. इसके आवाज से घर में पवित्रता का वास होता है. घर से नेगेटिव एनर्जी दूर भागती है और पॉजीटिवीटी का वास होता है.
शंख में पानी या चावल या गंगा घर डाल के रखें. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.
हिंदू धर्म ग्रंथों की माने तो शंख को लक्ष्मी जी का भाई बताया गया है. क्योंकि शंख की उत्पत्ति लक्ष्मी जी की तरह उत्पन्न हुई थी. शंख की गिनती समुद्र मंथन से निकले चौदह रत्नों में होती है.