फिटकरी के ये 5 अचूक उपाय बदल देगी किस्मत! मिलेगा हर समस्या का समाधान
अंकुर अग्निहोत्री | 09 Jul 2025 07:52 PM (IST)
1
वास्तु शास्त्र के अनुसार काले कपड़े में फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रखने से डरावने सपने नहीं आते हैं.
2
जिन लोगों को बुरी नजर लगी हुई है, उन्हें फिटकरी को सिर से 7 बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. ऐसा करने से बुरी एनर्जी से बचाव होता है.
3
फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाने से घर के अंदर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
4
जो भी लोग आर्थिक तंगी से या किसी भी तरह के कर्ज से गुजर रहे हैं, उन्हें बुधवार के दिन पान के पत्तों पर सिंदूर का टीका लगाकर पत्ते को धागे से लपेट कर पीपल के पेड़ के नीचे दबा देना है. इस उपाय को करने से कर्जा खत्म होते चला जाता है.
5
दुकान में फिटकरी काले कपड़े में बांधकर लटकने से व्यापार में बढ़ावा होता है. इसके साथ ही धन का आगमन भी होता है.