Vastu Tips 2026: नया साल पर चाहते हैं सुख और समृद्धि? तो घर के लिए इन वास्तु सिद्धांतों का रखें ध्यान!
नया साल 2026 आने में अब गिनती के ही कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में वास्तु से जुड़े सिद्धांतों को अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करने से आने वाले वर्ष में खुशियां बरकरार रहेंगी. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी टिप्स के बारे में.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रोसाई में खाना बनाने की सही दिशा अग्नि दिशा या दक्षिण-पूर्व दिशा मानी जाती है. इसलिए, किचन में इस्तेमाल होने वाला चूल्हा और गेस इसी दिशा में होना चाहिए. उत्तर या पश्चिम दिशाओं में रखने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
इसके अलावा रसोई में इस्तेमाल होने वाली कांटेदार चीजें, जैसे चाकू और कांटे कभी भी उल्टा नहीं रखें. इन छोटे-छोटे नियमों की अनदेखी करने से वास्तु दोष की समस्या बढ़ सकती है.
नया साल आने से पहले घर में रखी चीजों को वास्तु अनुसार सही दिशा में रखें. वास्तु शास्त्र में अग्नि दिशा, दक्षिण-पूर्व दिशा होती है. जबकि वायु दिशा (उत्तर-पश्चिम), ईशान दिशा (उत्तर-पूर्व) और नैरित्य दिशा (दक्षिण-पश्चिम) से जुड़े नियमों का भी जिक्र है. ईशान दिशा में पूजा कक्ष, पानी की टंकी या बोरवेल का होना अच्छा माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अग्नि दिशा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखना सही माना जाता है. वायु की दिशा में बेडरूम या गैरज होना अच्छा माना जाता है. नैरित्य दिशा में पैसों से संबंधित चीजें या मंहगी चीजों को रखना शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी टूट-फूटी या खराब हो चुकी चीजों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इसलिए इन्हें जितनी जल्दी हो सके बाहर निकाल दें.