Vastu Shashtra: अगर आपके घर में दिख रहे हैं ये संकेत तो समझ लें, अच्छा समय होने वाला है शुरू!
किसी व्यक्ति के जीवन में सही चीजें नहीं चल रही होती, तो इसका कारण घर का वस्तु हो सकता है. वहीं अगर वास्तु सही हो सब चीजें सहीं चलने लगती है. हमारे शास्त्रों में कई ऐसे आसान टिप्स बताए हैं, जिन्हें अपनाने से सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. जिसके बाद हमें कई ऐसे शुभ संकेत मिलने लगते हैं, जिन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते है उन संकेतों के बारे में.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप को सपने में बार-बार देवी देवताओं के दर्शन हो रहे हैं तो आपके शुभ दिन आने वाले हैं. वहीं इसकी जगह अगर आप बिना वजह हल्का या खुशी रहने लगें हैं तो यह अच्छे दिनों की तरफ इशारा है.
अगर किसी के घर के बाहर बार-बार गौ माता आती हों तो ऐसे संकेतों को नजरंदाज ना करें और हो सकता है तो गौ माता को कुछ ना कुछ खाने को जरूर दें. यह करना बेहद ही लाभदायक होगा.
किसी व्यक्ति की अगर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में अपने आप नींद खुल जाती है, तो यह भी एक तरह का शुभ संकेत है कि आप की लाइव ट्रैक पर आने वाली है.
वहीं अगर किसी के घर के आसपास रोज भगवान का नाम सुनाई दे रहा है तो समझ लें कि घर में खुशहाली आने वाली है. इसलिए जितना हो सके अपने घर की आस-पास की चीजों को समझने की कोशिश करें.