Vastu Shastra: अमीर लोग रसोई में नहीं रखते हैं ये 3 चीजें
घर में कई कमरे और हिस्से होते हैं, जिसमें रसोईघर को अहम माना जाता है. इसका स्थान पूजाघर के समान होता है, क्योंकि इसे अन्न-भंडार की देवी अन्नपूर्णा का वास स्थान माना जाता है. इसलिए यहां एक-एक चीज बहुत सोच-समझकर रखनी चाहिए.
कुछ लोग धन-धान्य से समृद्ध होते हैं, इसका एक कारण यह भी है कि ऐसे लोग अपने जीवन में वास्तु नियमों और मान्यताओं का पालन करते हैं.
वास्तु शास्त्र में भी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे रसोईघर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और इसका असर घर की सुख-समृद्धि पर पड़ता है. इसलिए जान लें कि वो कौन सी तीन चीजें हैं, जिसे खासकर रसोई में नहीं रखना चाहिए.
टूटे-फूटे बर्तन: रसोई में कभी भी टूटे हुए बर्तन, कप, प्याले या गिलास आदि नहीं रखने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और वास्तु दोष बढ़ता है. यही कारण कि समृद्ध लोगों के रसोईघर साफ-सुथरे रहते हैं और संपूर्ण बर्तनों का उपयोग किया जाता है.
जूते चप्पल या गंदे कपड़े: रसोई को पूजाघर की तरह पवित्र स्थान माना जाता है. इसलिए रसोई में जूते-चप्पल पहनकर जाने से बचें. साथ ही यहां गंदे कपड़े भी नहीं रखें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. रसोई में स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें.
खराब अनाज: बासी भोजन या ऐसे अनाज जोकि खराब हो गए हों, उन्हें भी रसोईघर मे नही रखें. ऐसा करना स्वास्थ्य की दृष्टि से तो हानिकारक है ही. इसके साथ ही इसका नकारात्मक प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.