Vastu Tips For Plant: वास्तु शास्त्र के अनुसार जुलाई में घर लाएं ये पौधे! सुख-समृद्धि के साथ मिलेगी शांति?
वास्तु शास्त्र के अनुसार जुलाई का महीना ना ज्यादा ठंडा होता है और ना ही ज्यादा गर्म. ऐसे में जुलाई के महीने में इन पौधों को घर में लगाने से मन और मस्तिष्क दोनों अच्छा महसूस करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार जुलाई के महीने में घर में गुड़हल का पौधा लगाना सही माना जाता है. गुड़हल के पौधे में रोजाना फूल निकलते हैं और ये पौधा औषधीय गुणों से भरा होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार जुलाई के महीने में अपराजिता का पौधा भी लगाना चाहिए. अपराजिता का पौधा बेल पर खिलने वाला होता है. इसकी बेल पर नीले, सफेद, गुलाबी रंग के सुंदर फूल खिलते हैं. अपराजिता के फूल को धार्मिक कर्मकांड में भी इस्तेमाल किया जाता है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार जुलाई के महीने में घर में मधुमालती का पौधा लगाना सही होता है. मधुमालती के फूल तेजी से बड़े होते हैं.
रेन लिली का पौधा भी जुलाई के महीने में घर के अंदर लगाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है. इसके फूल दिखने में काफी सुंदर होते हैं.
जुलाई के महीने में टिकोमा का पौधा लगाने से कलह क्लेश से छुटकारा मिलता है. इस पौधे का फूल गर्मी और बारिश दोनों में खिलता है.
प्लूमेरिया का पौधा ट्रॉपिकल पौधे जैसा होता है, इस पौधे का फूल दिखने में सुंदर और खुशबूदार होता है. घर में इसका पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.