Vastu Tips: तकिए के नीचे नमक रखने के चमत्कारी फायदे, वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूर होंगे तनाव और बुरे सपने!
वास्तु शास्त्र में सोने के लिए तकिए से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो जीवन के लिए प्रभावशाली होने के साथ साथ अच्छे परिणाम दिला सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जिन लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां और तनाव की स्थिति बनी हुई है, उन्हें सोने से पहले अपने तकिए के नीचे नमक रखने से राहत मिल सकती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तकिए के नीचे नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है. सोने से पहले अगर तकिए के नीचे नमक रखने से ये नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है. इसके साथ ही अगर आपको रात में खराब सपने आते हैं तो ये उपाय करने से बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे.
ज्योतिषशास्त्र में नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह से बताया गया है. सोने से पहले तकिए के नीचे नमक रखने से शुक्र और चंद्र ग्रह मजबूत होता है. इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में धन और शांति की कृपा होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने से पहले जो लोग तकिए के नीचे नमक रखते हैं, उन्हें हमेशा धन का लाभ होता है. ये उपाय धन को अपनी और आकर्षित करता है.
वहीं जिन लोगों के जीवन में वास्तु दोष की समस्या है, उन्हें 11 शुक्रवार रात को सोने से पहले तकिए के नीचे एक पाउच में नमक रखना चाहिए. इसके साथ ही सोने से पहले किसी भी शुभ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. ये उपाय 11 शुक्रवार करने से व्यक्ति के जीवन में वास्तु दोष की समस्या खत्म हो जाएगी.