Vastu Tips: इन वास्तु टिप्स को अपनाने से बदल सकती है किस्मत, चमक सकता है भाग्य
वास्तु का सबसे बड़ा टिप है अपने घर को साफ सुथरा रखना. इसमे जिस दिशा को उत्तम माना गया है वो है उत्तर दिशा, घर की उत्तर दिशा में कभी गंदगी ना होने दें.
घर में एक मुख्य दर्पण या शीशा लगाएं. शीशा लगाने से घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है और नेगेटिव ऊर्जा का नाश होता है.
घर में पूजा करते समय घंटी जरुर बजाएं ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसीलिए हर रोज स्नान के बाद पूजा जब भी करें, तो घर में घंटी जरुर बजाएं.
सप्ताह में एक बार अपने घर में गूगल का धुआं करें, गूगल बहुत शुद्ध होता है. गूगल को लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है.
इसी के साथ घर में रोज सुगंधित धूप या धूनी जलाएं, ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जचा बाहर जाती है और सकारात्मकता बढ़ती है. अगर इन छोटी-छोटी चीजों को अपनी रोज की रुटीन में अपनाते हैं,तो आप किस्मत बदल सकती है.