Vastu Tips: शुरू होने वाली है गर्मी, घर ला रहे मटका तो जान लें रखने की उचित दिशा
गर्मियों की शुरुआत होते ही शीतल जल (ठंडा पानी) के लिए लोग घर पर मिट्टी का घड़ा या सुराही आदि लेकर आते हैं. मिट्टी के घड़े का पानी भीषण गर्मी मे न सिर्फ गले को राहत पहुंचाता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लिहाज से भी अच्छा माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार, जिन घरों में मिट्टी का घड़ा या सुराही आदि होते हैं, वहां मां लक्ष्मी की कृपा रहती है. लेकिन इसे गलत दिशा में न रखने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि प्रभावित हो सकती है. इसलिए वास्तु अनुसार जान लें इसे रखने की सही दिशा क्या है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी का घड़ा या मटका रखने के लिए उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है. इसका कारण यह है कि यह दिशा जल के देवता वरुण देव की होती है.
साथ ही उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में घड़ा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा भी रहती है और घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु अनुसार इस दिशा में घड़ा रखने से सकारात्मक ऊर्जा मे भी वृद्धि होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर मिट्टी का घड़ा खाली नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसलिए मिट्टी के घड़े में हमेशा पानी भरकर ही रखें. खाली घड़ा घर की दरिद्रता का कारण बनता है.
साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मटके को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखें. अशुद्ध स्थानों जैसे शौचालय, जूते-चप्पलों के पास जैसे स्थान पर मटका रखने से बचें. इसेस नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.