Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर करें रोटी का ये उपाय, मां लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में ठहर जाती हैं
सोमवती अमावस्या के दिन गेहूं के आटे की रोटी बनाकर, उस पर गुड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा रखकर गाय को खिलाएं. इस दिन गाय की सेवा करने से नवग्रहों के दोष दूर होते हैं. लक्ष्मी जी घर में वास करती हैं.
भाद्रपद अमावस्या को निशिताकाल मुहूर्त यानि रात्रि 12 बजे लाल रंग के धागे की बाती लगाकर घी का दीपक लगाएं. इसमें थोड़ा सा केसर डाल दें. श्रीसूक्त का पाठ करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में स्थाई रूप से वास करती हैं
सोमवती अमावस्या पर जल में चंदन और गुड़ मिलाकर तुलसी के पेड़ पर अर्पित करें और शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक लगाकर 108 बार तुलसी की परिक्रमा करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
अमावस्या के दिन जब सूर्यास्त हो जाए और रात का अंधेरा घिरने लगे तो उस समय पितरों के लिए दीपक जलाना चाहिए. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.
सोमवती अमावस्या का दिन सोम यानी चंद्र देव से संबंधित है. ऐसे में आपको चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. उस दिन चांदी, सफेद वस्त्र, दही, खीर, मिश्री, अक्षत् चावल, मोती आदि का दान कर सकते हैं.
सुहागिनें सोमवती अमावस्या पर सुबह के समय स्नान के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और घी का चौमुखी दीपक लगाकर भोलेनाथ का स्मरण करें. कहते हैं इससे पति की आयु लंबी होती है.