Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर घर के दीवारों पर क्यो बनाते हैं सांप?
नाग पंचमी पर शिव जी के गले की शोभा नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दिन कोई शिवलिंग के साथ नाग देवता की पूजा करेत हैं तो कुछ जीवित नागों को फूल, फल मिठाई अर्पित करते हैं.
धर्म शास्त्रों में नाग देवता को मां लक्ष्मी का अनुचर माना गया है. कहते हैं कि नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर से नाग देवता की आकृति बनाने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और सुख समृद्धि आती है.
मान्यता अनुसार घर के मेनगेट पर नाग देवता की आकृति बनाने से काल सर्प दोष का प्रभाव कम होता है. सर्प दंश का भय नहीं रहता. नाग घर में प्रवेश नहीं करते हैं. परिवार वालों की नागों से सुरक्षा होती है.
राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी घर की दीवारों पर नाग देवता की तस्वीर बनाई जाती है. सांपों को हिंदू धर्म में नाग को भगवान सुब्रह्मण्य का एक रूप माना जाता है.
नाग पंचमी के दिन किसान खेती किसानी का कार्य नही करते है और इस दिन किसी भी तरह लोहे से बना कृषि औजार से जमीन में उपयोग नहीं करते है.
नाग पंचमी पर नागों को लोग दूध पिलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ये सर्पों के लिए जहर बन सकता है. शिवलिंग पर लगे धातु के नाग को दूध चढ़ाना चाहिए.