Oldest City: हिंदू धर्म की जन्मस्थली है 'काशी', मानी जाती है सबसे प्राचीन सिटी
वाराणसी को बनारस और काशी जैसे नामों से भी जाना जाता है. इसे हिंदू धर्म का सबसे प्राचीन शहर माना जाता है, जिसका इतिहास बहुत पुराना है. वाराणसी को हिंदू धर्म का जन्मस्थान भी कहा जाता है.
इतिहासकारों के अनुसार बनारस उत्तरी भारतीय उत्तर प्रदेश में 11वीं शताब्दी में बना शहर है. यहां लगभग 3000 वर्षों से लोगों के बसे रहने के प्रमाण भी मिलते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी वाराणसी को केवल हिंदू धर्म या भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे पुराना शहर माना जाता है.
प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में भी काशी का उल्लेख मिलता है, 'काशिरित्ते..आप इवकाशिनासंगृभीता:'. वहीं पुराणों में इसे आद्य वैष्णव स्थान कहा गया है.
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित इस शहर का विशेष धार्मिक महत्व है. यहां लगभग 88 घाट है. मत्स पुराण और शिव पुराण में भी काशी नगर के नाम का वर्णन मिलता है.
बनारस में लगभग 2 हजार से अधिक मंदिर हैं. भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध शिव मंदिर के साथ ही यहां विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर और हनुमान जी का संकट मोचन मंदिर भी है.