Vaishakh Purima 2024: वैशाख पूर्णिमा कब है, इस दिन ऐसा क्या करें जिससे चमक जाए भाग्य
साल 2024 में वैशाख माह की पूर्णिमा 23 मई 2024, गुरुवार के दिन पड़ेगी. लेकिन पूर्णिमा तिथि 22 मई बुधवार से लग जाएगी.
पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा 22 मई को शाम 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 मई को शाम 07 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि होने के कारण 23 मई को वैशाख पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा.
वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर गंगा में स्नान करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने से सभी कष्टों का नाश होता है.
वैशाख पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में झाड़ू का दान करें. इस दिन झाड़ू का दान बहुत शुभ माना जाता है. इससे आपको धन का लाभ होता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
अगर आप पैसों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो वैशाख पूर्णिमा के दिन पूजा में 11 पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें. अगले दिन इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में लाल कपडे़ में बांधकर रख लें.
वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग जरुर लगाएं. इस प्रसाद को बाद में परिवार के लोगों में बांटे और खाएं.