Vaishakh Month 2025: वैशाख माह में करें तुलसी के ये उपाय, कंगाल भी बन जाता है धनवान
स्कंद पुराण के अनुसार वैशाख में तुलसी की 5 पत्तियां लेकर पीपल के पेड़ की 5 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे बैकुंठ धाम के द्वार खुल जाते हैं और व्यक्ति को श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस माह में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. घर, मंदिर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने से जीवन में सफलता ही सफलता मिलती जाती हैं और व्यक्ति खूब आगे बढ़ता जाता है ऐसी मान्यता है.
वैशाख के गुरुवार को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाए, एक बर्तन में 7 हल्दी की गांठ, एक गुड़ का टुकड़ा और 7 दाने चने की दाल डालें और उसे तुलसी के पास रख दें, हाथ में थोड़ा सा जल लेकर मनोकामना करें और फिर ये सभी चीजें दान कर दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती है.
वैशाख पूर्णिमा पर तुलसी माता को कच्चा दूध चढ़ाएं और लाल कलावा बांधे. कहते हैं इससे तरक्की में आ रही अड़चने समाप्त होती है. धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए वैशाख में तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख दें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है और धन लाभ के योग बन सकते हैं.
वैशाख में कृष्ण और श्रीहरि को भोग में तुलसी दल जरुर अर्पित करें. सुबह शाम तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं. ये उपाय जीवन के अंधकारों को दूर कर उजाला लाता है.