Ujjaini Mahakali Temple: श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर की जानें विशेषता क्यों प्रसिद्ध है 191 साल पुराना मंदिर
एबीपी लाइव | 05 Mar 2024 03:12 PM (IST)
1
श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर, तेलंगाना में स्थित इस मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. यह मंदिर 191 साल पुराना है. इस मंदिर में देवी मां की पूजा-अर्चना की जाती है.
2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद भी ग्रहण किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तस्वीर भी भेंट की साथ ही मंदिर के इतिहास के बारे में भी बताया.
3
मूर्ति को एक चांदी की ढाल से ढका और जड़ा हुआ है. देवी की प्रतिमा के बगल में माणिक्यलादेवी की मूर्ति भी है.
4
श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था. काली मां की मूर्ति क्रोध और शक्ति से भरी हुई हैं. देवी काली सिंह पर सवार है और उनके दस हाथों में अलग-अलग अस्त्र शस्त्र मौजूद हैं.