क्या आपकी कुंडली में छिपा है केतु का असर? इन संकेतों को नजरअंदाज न करें!
अंकुर अग्निहोत्री | 04 Aug 2025 10:10 AM (IST)
1
कुंडली में केतु की दशा चल रही हो तो मन हमेशा काम और करियर को लेकर उलझा रहता. मानसिक तनाव की समस्या भी सताती है.
2
सामाजिक गतिविधियों से दूरी बना लेते हैं. लोगों से मिलने का मन नहीं करता है.
3
बिना वजह डर या बेचैनी की स्थिति रहती है.
4
खराब केतु के कारण झूठे लोगों के चक्कर में बुरे फंस सकते हैं.
5
अतीत की बातें बार-बार याद आना.
6
नींद नहीं आना या डरावने सपने बार-बार आना.