Surya Gochar 2025: सूर्य के गोचर करते ही इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, कामना होगी पूरी
आत्मा के कारक सूर्य वैसे तो हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन मेष राशि में सूर्य का गोचर कई मायनों में शुभ माना जाता है. इसका कारण यह है कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत के बाद सूर्य का पहला गोचर होता है.
सूर्य जब मेष राशि में गोचर करते हैं तब खरमास की समाप्ति भी हो जाती है और फिर से शुभ-मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन, सगाई आदि शुरू हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने यह भी बताया कि मेष राशि में सूर्य का गोचर कुछ राशियों के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होगा.
मेष राशि (Aries): सूर्य का गोचर मेष राशि के लग्न भाव में होगा, जिससे कि आपको सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी और करियर-कारोबार में उन्नति के अवसर मिलेंगे. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी.
कर्क राशि (Cancer): सूर्य का गोचर आपकी राशि से कर्म भाव में हुआ है, जिससे कि यह समय किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए बेहतर साबित होगा. नौकरी पेशा वालों को पदोन्नति मिल सकती है. वहीं कारोबारियों को भी सफलता मिलेगी.
सिंह राशि (Leo): सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं. ऐसे में सूर्य का गोचर आपके लिए बहुत शुभ फलदायी साबित होगा. सूर्य आपकी राशि से नवम भाव मे गोचर करेंगे, जिससे भाग्योदय होगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इस समय व्यापार बढ़ेगा और शुभ-मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius): सूर्य का गोचर कर आपकी राशि से पंचम भाव पर संचरण करेंगे, जिससे कि इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अपार लाभ होगा. अटका हुआ धन मिल सकता है और पारिवारिक रिश्ते मधुर होंगे.