Surya Gochar 2025: नीच राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में आए सूर्य, इन राशियों देंगे अब शुभ फल
सूर्य के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में महत्वपूर्ण माना गया है. आज रविवार 16 नवंबर 2025 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य का गोचर 16 नवंबर को प्रात:काल 01:52 पर हो चुका है.
सूर्य अगले 30 दिनों तक वृश्चिक राशि में रहकर कर्क, सिंह और वृश्चिक समेत कई राशियों को करियर-कारोबार में लाभ पहुचाएंगे. आइए जानते हैं किन सूर्य गोचर के बाद किन राशियों का होगा भाग्योदय.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, मंगल की राशि वृश्चिक में सूर्य के इस गोचर से जहां कुछ राशियों को ऊर्जा, आत्मविश्वास और सफलता प्राप्त होगी, वहीं कई लोगों के जीवन में रुकी हुई योजनाएं अब गति पकड़ेंगी.
कर्क राशि- सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर कर्क राशि वालों को सकारात्मक लाभ पहुंचाएंगे. इस समय आपके करियर-कारोबार में तेजी से गति आएगी और रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार का भी सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि- सूर्य आपकी राशि के स्वामी होने के कारण गोचर का सबसे अधिक लाभ सिंह राशि वालों को मिलेगा. करियर में उन्नति, प्रमोशन और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. अटके सरकारी काम पूरे होंगे. साथ ही आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा.
वृश्चिक राशि- सूर्य गोचर कर आपकी राशि में ही आ गए हैं. इस समय मानसिक भ्रम दूर होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए संबंध, साझेदारी और करियर में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय उत्तम है.
मकर राशि- सूर्य का गोचर आपके भाग्य को मजबूत बनाएगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. पारिवारिक तनाव कम होगा. सामाजिक-मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बातों को महत्व मिलेगा.