Surya Nakshatra Gochar 2025: आज पुत्र शनि के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य, चमक सकता है इन राशियों का भाग्य
पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 16 नवंबर को राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में आ चुके हैं. इसके बाद 19 नवंबर को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत करेगा.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, फिलहाल सूर्य विशाखा नक्षत्र में हैं और बुधवार 19 नवंबर को शनि के नक्षत्र अनुराधा में प्रवेश करेंगे. इतना ही सूर्य 2 दिसंबर 2025 तक अनुराधा नक्षत्र में ही रहेंगे. जानें शनि के नक्षत्र में रहकर सूर्य किन राशियों का चमकाएंगे भाग्य.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)- सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. आपके करियर-कारोबार में तेजी आएगी और धन लाभ के योग बनेंगे. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे, उन्हें भी अच्छी नौकरी मिल सकती है.
तुला राशि (Tula Rashi)- शनि के नक्षत्र में प्रवेश कर सूर्य तुला राशि वाले जातकों का भी भाग्य चमकाएंगे. इस दौरान आपके आय में वृद्धि आएगी. यह समय आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा.
वृश्चिकरि (Vrishchik Rashi)- सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
मकर राशि (Makar Rashi)- सूर्य नक्षत्र परिवर्तन कर आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाएंगे. इस समय आप अपनी बुद्धिमानी की परिचय देते हुए कई अहम फैसले भी लेंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है.