Surya Gochar 2024: शनि के बाद सूर्य का गोचर, इन राशियों के लिए धन के मामले में नहीं है शुभ
सूर्य का गोचर आज वृश्चिक राशि में हुआ है, जोकि कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा. इसका कारण यह है कि सूर्य पर शनि की दृष्टि पड़ रही है और ऐसे में सूर्य के गोचर का कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, सूर्य और शनि का संबंध शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए परेशानी वाला रहेगा. इस समय आर्थिक मामलों में मंदी रहेगी और धन हानि के योग बनेंगे. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
सूर्य के गोचर से मेष राशि वालों पर शनि तीसरी दृष्टि पड़ेगी, जिससे पारिवारिक संबंध बिगड़ेंगे और रिश्तों में मनमुटाव रहेगा. साथ ही धन का निवेश भी सोच-समझकर करें, वाहन चलाते समय सावधानी रखें और किसी जरूर काम को इस समय टाल देना ही बेहतर रहेगा.
सूर्य के गोचर से वृषभ पर सप्तम दृष्टि रहेगी, जोकि सेहत को प्रभावित कर सकती है. इसलिए इस समय वृषभ राशि के जातकों को अपने खान-पान का ध्यान रखना होगा. पारिवारिक माहौल भी तनावपूर्ण रहेगा और साथी के साथ वाद-विवाद की स्थति पैदा हो सकती है.
सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करते ही शनि की सातवीं दृष्टि आपकी राशि में पड़ेगी, जिससे सेहत और संबंध दोनों बिगड़ने की संभावना बढ़ जाएगी. नौकरीपेशा वालों पर भी काम का अधिक बोझ आ सकता है. ऐसे में इस समय आपको धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है.
सूर्य के राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों पर शनि की दशम दृष्टि रहेगी, जोकि आपके कामकाज को अधिक प्रभावित करेगी. इसलिए इस समय नौकरीपेशा वाले लोग अधिक सतर्क रहें और नौकरी बदलने की विचार फिलहाल टाल दें.