Surya Gochar 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि पर सूर्य गोचर क्या असर डालेगा, जानें राशिफल
Sun Transit, Surya Gochar 2023: मेष राशि (Aries)- सूर्य 5वें हाउस के स्वामी होकर चौथे हाउस में विराजित है. बिजनेस में आपके निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और आपका कॉन्फिडेंस मजबूत होगा. पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार में पिता के साथ संबध अच्छे रहेंगे. हेल्थ कॉन्शियस लोग स्वास्थ्य समस्या से दूर रंहेगे.
वृषभ राशि (Taurus)- सूर्य चौथे हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में विराजित है. बिजनेस में लंबे समय से आ रही परेशानीयां खत्म होगी. परिवार में आपके शब्द आपके लिए परेशानी बन सकते है इसलिए आप सही समय पर सही डिसीजन ले. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.
मिथुन राशि (Gemini)- सूर्य तीसरे हाउस के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है. आपको पार्टनर के साथ धैर्य से बात करनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ जीवनसाथी के साथ भी संबध सामान्य रहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो ये परिवर्तन आप के लिए ठीक है. बिजनेस में नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. वर्क प्लेस पर सफलता मिलेगी सीनियर्स और बॉस का सहयोग भी भरपूर मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)- सूर्य दूसरे हाउस के स्वामी होकर आपकी राशि में विराजित है. बिजनेस एटमॉस्फियर में सुधार होगा जिससे इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्क्रीमेंट दोनों होगा. अनइंप्लॉयड पर्सन के लिए स्पेशल फील्ड में जॉब प्राप्त हो सकती है. फैमेली में लव, पीस एण्ड हारमनी का संचार होगा. आप अपने शत्रुओं पर विशेष रूप से विजय प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- सूर्य आपकी राशि के स्वामी होकर दूसरे हाउस में विराजित है.आपके बिजनेस को अच्छा प्रोफिट मिलेगा. मैरिड लाइफ में पुरानी बात का शक आपके रिश्ते में मुश्किले खड़ी कर सकता है. स्टूडेंट्स अपनी एबिलिटी को थ्रिल करेंगे जिससे सेल्फ कॉन्फिडेंस में इजाफा होगा. वर्कप्लेस कर्मचारियों के साथ आपके अच्छे संबंध स्थापित हो सकते हैं, इसका प्रभाव आपके कामकाज पर देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo)- सूर्य दूसरे हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. कार्यक्षेत्र में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी मेहनत की भी सराहना होगी. बिजनेस के फैलाव के लिए आपको किसी विदेशी स्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर अशांति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आर्टिस्ट के न्यू स्क्रिप्ट, प्रोजक्ट हाथ लगेगे जिससे इनकम में इजाफा होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी.