Sun Transit 2024: आज सूर्य का गोचर किस राशि में हुआ है, किन राशियों को होगा लाभ? जानें
हर ग्रह अपने निश्चित समय के बाद गोचर करता है. सूर्य गोचर आज, 14 मई 2024, मंगलवार को वृषभ राशि में होगा. आज सूर्य मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य का गोचर आज 14 मई, 2024, मंगलवार को शाम 6:04 मिनट पर होगा. सूर्य वृषभ राशि में गोचर है. इस राशि में गुरु देव बृहस्पति पहले से भी विराजमान हैं.
ग्रहों के राजकुमार सूर्य के इस गोचर से बहुत सी राशियों को लाभ हो सकता है जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिनको सूर्य की कृपा से आपार सफलता प्राप्त होगी.
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य गोचर लाभकारी साबित हो सकता है. आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इंवेस्टमेंट से शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपको कोई गुड न्यूज मिलेगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
सूर्य के गोचर से सिंह राशि वालों को बिजनेस में फायदा हो सकता है. आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा. परिवार के साथ आप गुड टाइम स्पेंड करेंगे. इस दौरान आपका प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है.
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर अच्छा रहने वाला है. अगर आप पॉलीटिक्स से जुड़े हैं तो आपको उच्चय पद की प्राप्ति होगी, बिजनेस में अटके हुए काम पूरे होंगे. फैमली के साथ समय बिताएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.