Shukra Gochar 2024: शुक्र का गोचर दिवाली पर इन राशियों को दे सकता है खुशियों का बोनस
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को शुक्र ग्रह सुबह 06:08 पर वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में शुक्र 7 नवबंर 2024 तक रहेंगे. दिवाली से पहले होने वाला शुक्र का राशि परिवर्तन कई राशियों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आएगा.
शुक्र ग्रह आने वाले 25 दिनों तक कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. क्योंकि शुक्र गोचर के बाद धनतेरस के दिन बुध ग्रह भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा. आइये जानते हैं शुक्र गोचर से किन राशियों को मिलने वाला है जबरदस्त लाभ.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को शुक्र गोचर का खूब लाभ मिलने वाला है. शुक्र आपके लिए उत्तम सेहत, व्यापार में प्रगति और धन लाभ का सौगात लेकर आए हैं. इस समय किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: शुक्र गोचर के प्रभाव से आपकी लव लाइफ शानदार होने वाली है. लव मैरिज की इच्छा रखने वाले इस समय बात आगे बढ़ा सकते हैं. वहीं वैवाहिक जीवन में भी खुशियों का आगमन होगा. शिक्षा आदि के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: इस राशि वाले लोगों को धन-संपत्ति का लाभ होगा. साथ ही पैतृत संपत्ति से जुड़े मामले सुलझेंगे. धनतेरस पर मकान या वाहन का सुख मिल सकता है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए भी आने वाला समय अनुकूल रहने वाला है. इस समय आपके द्वारा किए गए कार्यों को सराहना मिलेगी और उसमें आशातीत तरक्की होगी.
वृश्चिक: शुक्र का गोचर आपकी राशि में ही हुआ है, ऐसे में इसका सबसे अधिक लाभ आपको ही मिलेगा. इस समय आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो समय अच्छा है.
कुंभ राशि: शुक्र का गोचर कुंभ राशि वाले जातकों के लिए गोल्डन टाइम लेकर आया है. फेस्टिवल सीजन पर आपके ऊपर मं लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और कार्यों में सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी.