Shani Vakri 2023: आज से कुंभ राशि में शनि चलेंगे उल्टी चाल, कई राशियों की होगी चांदी-चांदी
शनि आज 17 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होंगे और 4 नवंबर सुबह 8 बजकर 28 मिनट तक इसी राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद शनि मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिष के अनुसार वक्री अवस्था में शनि अधिक बलशाली हो जाते हैं और जिन राशियों पर शनि की दृष्टि अच्छी होती है उन्हें खूब लाभ मिलता है.
वृषभ (Taurus): शनि वक्री से वृषभ राशि में केंद्र त्रिकोण योग बनेगा, जिसका आपका बहुत लाभ मिलेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और दांपत्य जीवन में सुखमय रहेगा.
सिंह राशि (Leo): शनि देव आज वक्री होकर सिंह राशि में शश राजयोग का निर्माण करेंगे.शश राजयोग का शुभ प्रभाव आपको मालामाल कर देगा, जिससे मंद चल रही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मेष राशि (Aries): कुंभ राशि में वक्री होकर शनि पूरे 140 दिनों तक मेष राशि वालों पर कृपा बरसाएंगे. आपको इस दौरान करियर से लेकर कारोबार में खूब तरक्की मिलेगी. इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, वो शनि देव की कृपा से एक-एक कर सफल होते जाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini): शनि के वक्री होते मिथुन राशि वालों का सोया भाग जान जाएगा और सभी समस्याएं दूर होने लगेगी. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn): शनि के कुंभ राशि में वक्री का लाभ मकर राशि वालों को भी मिलेगा. आपको धन की प्राप्ति होगी और नौकरी-व्यवसाय में लाभ मिलेगा. लंबे समय अटका हुआ धन भी मिल सकता है.