Shani Margi 2023: शनि मार्गी होकर इन राशियों के जीवन में लाएंगे खुशियां, होगा भाग्योदय
ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रभावशाली ग्रह माना गया है. शनि के राशि परिवर्तन से सभी जातकों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. शनि न्यायप्रिय ग्रह हैं. ये लोगों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं.
4 नवंबर को शनि देव अपनी चाल बदलेंगे. शनि 4 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर मार्गी होंगे. शनि देव के मार्गी होने पर कुछ राशियों के लिए 2024 तक का समय शुभ माना जा रहा है. जानते हैं कि शनि के मार्गी होने से किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों के लिए शनि देव का मार्गी होना काफी अच्छा रहने वाला है. आपको किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. व्यापार में आपको बहुत फायदा मिलेगा. घर में सुख-समृद्धि का माहौल रहेगा.
मिथुन राशि के जो छात्र हैं उन्हें मार्गी होकर शनि बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति पहले से बहुत बेहतर होगी. आपकी सेहत में भी बहुत सुधार होगा.
तुला राशि- शनि की मार्गी चाल तुला राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है, शनि के मार्गी होने से उनकी स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
तुला राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. शनि की मार्गी स्थिति आपको कई मामलों में सफलता दिलाएगी. आपके कानून से जुड़े मामले हल हो जाएंगे. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में आ रही समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.
मकर राशि- शनि की सीधी चाल मकर राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाली है. नौकरी कर रहे लोगों को नई जॉब का ऑफर मिलेगा. कुछ लोगों के प्रमोशन मिलने के भी योग बन रहे हैं.
मकर राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें धन लाभ होने की पूरी संभावना है. जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते बहुत मजबूत होंगे. आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.