Shani Budh Margi 2025: 500 साल बाद बनेगा अद्भुत संयोग, शनि-बुध एक साथ होंगे मार्गी, इन राशियों के लिए शुभ
किसी भी ग्रह का वक्री या मार्गी होना ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है. इस दृष्टि से नवंबर 2025 का महीना खास रहने वाला है. क्योंकि ग्रहों के राजकुमार बुध और कर्मप्रधान शनि दोनों मार्गी होने वाले हैं.
बुध ग्रह फिलहाल वृश्चि राशि में हैं और 23 नवंबर को तुला में गोचर करेंगे. इसके बाद 29 नवंबर को बुध तुला राशि में मार्गी हो जाएंगे. वहीं शनि भी मीन राशि में रहते हुए 28 नवंबर को वक्री से मार्गी होंगे.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शनि-बुध की एक साथ मार्गी गति का यह संयोग पूरे 500 साल बाद बनेगा. ऐसे में शनि और बुध सीधी चाल चलते हुए कई राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मकर राशि- बात करें मकर राशि की तो शनि-बुध का मार्गी होना आपके लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा. लंबे समय से रुके काम इस दौरान पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. नए कार्य की शुरुआत के लिए भी समय शुभ रहेगा.
मिथुन राशि- शनि और बुध मार्गी होकर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे. आपके जीवन की पटरी दोबारा रफ्तार पकड़ेगी और सारे अधूरे काम पूरे होंगे. पारिवारिक माहौल खुशहाल बनेगा और मानसिक तनाव दूर होंगे.
कुंभ राशि- शनि और बुध का मार्गी होना कुभ राशि वालों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. इस समय कार्यस्थल पर आपकी पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं. निवेश या व्यापार में लाभ होगा. लंबी दूरी के यात्रा के भी योग बन सकते हैं.