Rahu Ketu Transit 2023: राहु-केतु से ये राशियां 30 अक्टूबर को हो जाएंगी आजाद, 18 माह से इन राशियों को जकड़े थे दोनों पाप ग्रह
मेष राशि (Aries)-ये राशि परिर्वतन बहुत बड़ी राहत है उन लोगों के लिए जो 18 महीने से राहु की चपेट में थे. राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे मेष राशि वालों को बड़ी राहत मिलेगी. मेष राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है. करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी आपका भाग्य आपका साथ देगा जो आपके काम इस दौरान बिगड़े थे वो बनने लगेंगे.
कन्या राशि (Virgo)-कन्या राशि वालों को केतु के राशि परिर्वतन का असर देखने को मिलेगा. 30 अक्टूबर को केतु तुला से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कन्या राशि वालों की दिक्कतें बढ़ने लग जाएगी. इस दौरान आपको धन की हानि उठानी पड़ सकती है. आपके आपसी रिश्ते कई लोगों के साथ खराब हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra)-केतु का राशि परिर्वतन तुला राशि वालों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा. 18 महीने के बाद केतु तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि वालों को इस दौरान आपार सफलता हाथ लग सकती है. अपने करियर में आप नई ऊंचाइयों को हासिल करेंगे.आपकी टेंशन खत्म होने लगेगगी.
धनु राशि (Sagittarius)-धनु राशि वालों पर राहु और केतु का गोचर असर डालेगा. इस गोचर से धनु राशि वाले अपने किसी भी काम पर अच्छे से मन नहीं लगा पाएंगे. लेकिन कुछ क्षेत्रों में सफलता भी हासिल करेंगे.
मीन राशि (Pisces)-मीन राशि वालों के लिए दिक्कतों का दौर शुरु होने वाला है क्योंकि 30 अक्टूबर को राहु आपकी राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जिसका असर आपकी राशि पर देखने को मिलेगा. मीन राशि में राहु की उथल-पुथल देखने को मिलेगी. जो लोग पढ़ाई कर रहें हैं उन्हें दिक्कतें आ सकती हैं. हेल्थ का ध्यान रखना होगा. इस दौरान मीन राशि वालों की हेल्थ प्रभावित हो सकती है.