Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मिथुन राशि वालों को इन मामलों में देगा बड़ी हानि, यहां पढ़ें पूरा राशिफल
मिथुन राशि (Gemini Horoscope in Hindi) - मंगल छठे व 11वें हाउस के लार्ड होकर दूसरेमें विराजित है. 8वें हाउस पर मंगल की 7वी दृष्टि से किसी पुराने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की योजना बनाएंगे. 5वें हाउस पर चौथे दृष्टि से आप अपनी गतिविधियों में बहुत सक्रिय, ऊर्जावान, गतिशील और उद्यमी होंगे. खेलों में रुचि रहेगी.
वाणी हाउस पर नीच का मंगल है, क्रोध में कुछ ऐसा न बोलें कि बाद में पछताना पड़े. इस दौरान कुछ नया होने की भी संभावना है. शुक्र-मंगल की युति और मंगल की दृष्टि पंचम पर रहेगी, विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित रहेंगे. सार्थक और रोचक संबंध भी बन सकते हैं.
इस दौरान आक्रामकता को खुद से दूर रखें, अन्यथा परिजनों के साथ तनाव हो सकता है.इस समय में आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें अपनी बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत की बदौलत आपकी प्रगति होगी. लव लाइफ को स्थायित्व देने की कोशिश करेंगे.
नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को इस गोचर के दौरान काम के अच्छे अवसर मिलेंगे. इस दौरान व्यापार विस्तार के भी योग हैं.
उपाय - किसी भी मंगलवार को एक तिकोना नारंगी रंग का ध्वज लेकर, हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं. शाम के समय हनुमान जी के मंदिर सिन्दूर और लाल वस्त्र अर्पित करें. ताम्बे के गिलास से पानी पिएं. लाल रंग का कलावा या रक्षासूत्र धारण करें.