Mangal Gochar 2023: कुंभ राशि वाले हो जाएं सावधान! हो चुका है मंगल का गोचर, जानें अपना राशिफल
कुम्भ राशि (Aquarius Horoscope in Hindi) - मंगल 10वें व तीसरे हाउस के लार्ड होकर छठे में विराजित है.छठे हाउस पर शत्रुहंता मंगल का गोचर, आपको हर क्षेत्र में उन्नति मिलेगी. शत्रु आपके सामने टिक नहीं पाएंगे. आपके काम को तारीफ मिलेगी और प्रमोशन के साथ-साथ अच्छा इंक्रीमेंट भी मिल सकता है.
नीच का मंगल है, बेवजह के खर्च करा सकता है. कारोबार का विस्तार करने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे. नीचस्थ मंगल 12वें हाउस को दृष्टि दे रहा है, ऐसे में, शयन कक्ष में माधुर्य के स्थान पर विवाद, बहस या तनाव रह सकती है.
छठे हाउस पर नीचस्थ मंगल प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों का मनोबल नीचा रहेगा. छठे हाउस पर नीच के मंगल के कारण मामा पक्ष से रिश्तों में मनमुटाव आ सकता है, मामा का स्वास्थ्य भी कमजोर रहने के योग हैं.
10वें भाव का लोर्ड मंगल, छठे भाव से 12वें भाव को दृष्टि देकर व्यवसाय के लिए लम्बी दूरी या विदेश की यात्राएं करा सकता है. नीच का ग्रह व्यय हाउस को देख रहा है, ऐसे में व्ययों में बढोतरी होने से आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.
उपाय - घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाना चाहिए. गुड़ खाएं और खिलाएं. भाई सौतेला हो या सगा उससे अच्छे संबंध रखें. हनुमानजी की नित्य पूजा करें या हनुमान चालीसा पढ़ें