Guru Vakri 2023: गुरु की उल्टी चाल से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, दूर होगी हर कमी
वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को देवगुरु का दर्जा दिया गया है. गुरु ग्रह को सौभाग्य देने वाला ग्रह कहा गया है. गुरु की कृपा हो तो जीवन में ज्ञान, सुख, समृद्धि और संपन्नता मिलती है.
गुरु को सुख, सौभाग्य का कारक कहा जाता है. कुंडली में गुरु मजबूत होता है उन लोगों को जीवन में हर सुख मिलता है. गुरु 4 सितंबर को वक्री होने जा रहे हैं. गुरु की उल्टी चाल कई राशियों को बेहद शुभ फल देगी.
मेष: मेष राशि वाले जातकों को वक्री गुरु के बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे.गुरु इसी राशि में उल्टी चाल चलेंगे जिससे इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. गुरु की कृपा से आपको करियर में लाभ मिलेगा.
गुरु की उल्टी चाल से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. आपके व्यक्तित्व में पहले से निखार आएगा. आपको धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे. करियर में लाभ होगा.
कर्क: गुरु ग्रह की उल्टी चाल कर्क राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएगी. आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. नई नौकरी का भी मौका मिलेगा. इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कई नए अवसर मिलेंगे.
कर्क राशि वालों की पुरानी समस्याएं खत्म होंगी. आपके जीवन में सुख-शांति आएगी. जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उनके लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है जिससे आगे चलकर बड़ा लाभ मिलेगा. आपकी किस्मत चमक सकती है.
धनु राशि: वक्री गुरु धनु राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं. जो लोग नवविवाहित हैं उन्हें संतान का सुख मिल सकता है. आपकी खूब तरक्की होगी. इस राशि के लोगों को जमीन-जायदाद संबंधी लाभ हो सकता है.
गुरु के वक्री होने से धनु राशि के लोगों के जीवन में सुख -सुविधाएं भी बढ़ेंगी. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. विदेश की शिक्षा से जुड़ा कोई सपना पूरा हो सकता है. इसके शुभ प्रभाव से आपकी आय बढ़ेगी.