Guru Gochar 2025: गुरु गोचर का मेष, तुला, मकर और कुंभ राशि पर क्या असर होगा?
गुरु हर साल राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में किसी एक राशि का चक्र पूरा करने में गुरु को 12 वर्ष का समय लग जाता है. लेकिन इस गुरु की गति तेज होने के कारण गुरु एक दो नहीं बल्कि तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे. दरअसल 2025 में गुरु तीन गुना तेजी से गति करेंगे, जिसे अतिचारी कहा जाता है.
देवताओं के गुरु बृहस्पति साल 2025 में तीन बार राशि बदलेंगे. इस साल गुरु का गोचर 14 मई 2025 को होगा. इस दिन गुरु वृषभ राशि की यात्रा समाप्त कर मिथुन में प्रवेश करेंगे और 18 मई तक इसी राशि में रहेंगे.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार गुरु को भाग्य, सुख, संतान और शिक्षा का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में गुरु का गोचर हर किसी के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर गुरु का गोचर मेष,तुला,मकर और कुंभ राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि (Aries): गुरु आपकी राशि के नवम और द्वादश भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और अधूरे काम फिर से पूरे होने लगेंगे. धन प्राप्ति के साथ ही उच्च शिक्षा की भी प्राप्ति होगी.
मकर राशि (Capricorn): गुरु के गोचर से मकर राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत रहेगी. क्योंकि इस समय समस्याएं बढ़ने की संभावना है. जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और खर्च में भी वृद्धि आएगी.
तुला राशि (Libra): गोचर कर गुरु आपकी राशि में गुरु नवम भाव में रहेंगे. इससे आध्यात्म की आपकी रुचि बढ़ेगी और धर्म-कर्म में कार्यों में अधिक भाग लेंगे. धार्मिक यात्रा के योग भी इस समय बन सकते हैं. काम में आने वाली रुकावटे भी दूर होंगी.
कुंभ राशि (Aquarius): गुरु गोचर कर कुंभ राशि के पंचम भाव में रहेंगे, जिससे धन लाभ का योग बनेगा. मनचाही मुरादें पूरी होंगी और सफलता हासिल करेंगे. वैवाहिक और प्रेम जीवन भी अच्छा रहेगा.