Guru Chandal Yog 2023: गुरु-चांडाल के अशुभ योग से इन राशियों को मिलगी मुक्ति, खत्म होंगे मुश्किल भरे दिन
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे योग बताए गए हैं जो शुभ-अशुभ फल देते हैं. इन अशुभ योगों में से एक है गुरु चांडाल योग. यह योग कुंडली में राहु और गुरु एक साथ आने से बनता है. गुरु-चांडाल योग व्यक्ति के विनाश का कारण बन जाता है.
अभी मेष राशि में गुरु-चांडाल योग बना हुआ है जिसका अशुभ प्रभाव कई जातकों को झेलना पड़ रहा है लेकिन जल्द ही यह अशुभ योग समाप्त हो जाएगा. राहु 30 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इससे राहु और गुरु की अशुभ युति समाप्त हो जाएगी.
राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा. राहु के इस परिवर्तन के बाद मेष राशि में चल रहे गुरु-चांडाल योग से कई लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. जानते हैं कि गुरु-चांडाल का अशुभ योग दूर होने से किन राशि के लोगों को लाभ होगा.
मेष- मेष राशि के लोगों को गुरु -चांडाल योग के समाप्त होने से सबसे ज्यादा फायदा होगा. पिछले 7 महीने से आपकी राशि में ही गुरु और राहु की अशुभ युति बनी हुई है. अक्टूबर में इसके समाप्त होने के बाद आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इस राशि के लोगों को कहीं से अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. करियर में एकदम से तरक्की के योग बनेंगे. धन लाभ होने की संभावना है. कारोबारियों में लाभ होगा. यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल है.
सिंह- गुरु-चांडाल योग खत्म होते ही सिंह राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. पिछले कुछ महीने से खराब चल रही आपकी सेहत सुधरने लगेगी. ऑफिस में भी आपका प्रदर्शन सुधरेगा. आपकी आय में वृद्धि होगी. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें कई नए मौके मिलेंगे. जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उनको सुख की प्राप्ति होगी. कारोबारियों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. धार्मिक और मांगलिक कार्य में आपका मन लगेगा.
तुला- गुरु-चांडाल योग समाप्त होना तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. राहु के मीन में जाते ही तुला राशि वालों के अच्छे दिन आएंगे. धन और करियर के मामले में आपको विशेष लाभ होगा. करियर में मनचाहा फल मिलेगा. समाज में आपकी पहचान बनेगी और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. मित्रों के साथ आपके संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे.
धनु- राहु और गुरु की युति खत्म होना धनु राशि के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. आपका भाग्योदय होगा और आपको हर तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. आपको किसी नई योजना में सफलता मिलेगी और शेयर बाजार में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा. इस राशि के व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनेंगे. आपका फंसा हुआ धन वापस मिलने के योग हैं. करियर में अच्छे मौके मिलेंगे.
कुंभ- इस अशुभ योग के समाप्त होने पर आपको करियर में बहुत लाभ मिलेगा. कुछ जातकों को नई नौकरी मिल सकती है. विदेश से भी अच्छी नौकरी का मौका मिल सकता है. आप लक्ष्यों को पूरा करने में पूरी तरह समर्पित हो जाएंगे. आपकी यह लगन आपको सफलता दिलाएगी. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों की सराहना प्राप्त होगी. आपको खुशी और संतुष्टि का एहसास होगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.