Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर वृश्चिक राशि में होगा चंद्रमा का गोचर, मालामाल होंगी ये राशियां
भाई दूज का पर्व 23 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाईयों को टीका करती हैं और उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. लेकिन इस खास दिन पर ग्रहों की अनोखी चाल भी रहेगी.
भाई दूज के दिन 23 अक्टूबर चंद्रमा ग्रह की चाल में बदलाव होगा. गुरुवार को चंद्र का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि में होगा, जिसके स्वामी मंगल हैं.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, 23 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर ढाई दिनों तक रहेंगे और 3 राशियों को विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचाएंगे. आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि- भाई दूज पर चंद्रमा को गोचर वृश्चिक राशि में होगा. इस राशि में आकर चंद्रमा मेष राशि वालों को लाभ पहुंचाएंगे. आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी और यात्रा के योग भी बनेंगे. बस आपको वाद-विवाद जैसी स्थिति से बचना है.
धनु राशि- वृश्चिक राशि में आकर चंद्र देव धनु राशि वालों को भी लाभ पहुंचाएंगे. इस समय किए निवेश आदि का आपको लाभ मिलेगा और रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. अगर कोई कानूनी मामले चल रहे थे तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
कुंभ राशि- चंद्र देव गोचर कर आपको आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाएंगे. इनकम बढ़ सकता है. पारिवारिक मामलों में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. नौकरी-व्यवसाय वालों को खासा लाभ हो सकता है.