Budh Margi 2025: शनि के बाद अब बुध मार्गी के लिए हो जाएं तैयार, नौकरी-पेशा वाले इन राशियों की भरने वाली है जेब
सभी ग्रहों की तरह ग्रहों के राजकुमार बुध भी निर्धातिक समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन बीच-बीच में उनकी चाल में भी बदलाव होता है, जिसे मार्गी या वक्री कहते हैं. फिलहाल बुध तुला राशि में संचरण कर रहे हैं.
तुला राशि में बुध इस समय वक्री अवस्था में है. इसी राशि में रहते हुए बुध ग्रह शनिवार, 29 नवंबर 2025 को रात 11:07 पर मार्गी हो जाएंगे. किसी भी ग्रह के मार्गी होने का अर्थ होता है, सीधी दिशा में गमन करते हुए प्रतीत होना.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास की माने तो मार्गी होकर बुध कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. खासकर इन राशियों को नौकरी-व्यापार के क्षेत्र में खूब मुनाफा होगा और आर्थिक परेशानी दूर होगी. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि (Taurus)- बुध ग्रह सीधी चाल चलते हुए वृषभ राशि वाले जातकों को भी नौकरी-पेशा में फायदा पहुंचाएंगे. कारोबार में तेजी से प्रगति के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
मिथुन राशि- बुध आपकी राशि के स्वामी हैं और मार्गी होकर आपके करियर को नई दिशा देंगे. इस दौरान लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी और बड़े से बड़ा डील सफलतापूर्वक पूरा होकर लाभकारी साबित होगा.
मकर राशि- इस राशि के जातकों के लिए भी राजकुमार बुध का मार्गी होना शुभ और सकारात्मक साबित होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और कर्ज या लोन आदि से भी छुटकारा मिल सकता है.