Budh Gochar 2026: मकर राशि मे आएं बुध, एक्टिव हुआ 3 राशियों का लक अब करियर को लगेगा पंख
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध आज शनिवार को सुबह 10:27 पर धनु राशि की यात्रा को विराम देते हुए मकर राशि में आ चुके हैं और 3 फरवरी 2026 तक इसी राशि में रहेंगे.
मकर जोकि शनि देव की राशि है. शनि और बुध के बीच मित्रता का संबंध है. ऐसे में मकर राशि में बुध के आने से बुद्धि के साथ ही अनुशासन, धैर्य और व्यावहारिक सोच का संगम देखने को मिलेगा.
बुध के मकर राशि में आने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पडेगा,लेकिन ऐसी तीन राशियां हैं, जिनके लिए बुध का गोचर बहुत ज्यादा शुभ साबित होगा. इन राशियों के करियर-कारोबार को पंख लगेंगे और सुनहरा समय शुरू होगा.
मेष राशि (Aries) – बुध गोचर कर आपकी राशि से दसवें स्थान पर रहेंगे. कुंडली में यह भाव करियर, राज्य और पिता से संबंधित होता है. बुध के मकर राशि में आने से मेष राशि वालों के करियर को नई दिशा मिलेगा, कार्य में पिता का साथ मिलेगा और सीखने की क्षमता विकसित होगी.
वृषभ राशि (Taurus)- बुध का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में हुआ है, जोकि भाग्य से जुड़ा होता है. इसलिए इस समय आपको हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ के योग बनेंगे और अधूरे कार्य इस समय पूरे होंगे.
मकर राशि (Capricorn)- बुध का गोचर आपकी राशि से लग्न यानी पहले भाव में हुआ है. कुंडली में पहले भाव का संबंध शरीर और मुख से होता है. इसलिए बुध गोचर के प्रभाव से मकर राशि वालों को धन की प्राप्ति होगी. साथ ही सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में भी वृदधि होगी.