Budh Gochar 2025: निर्जला एकादशी पर बुध गोचर से खुलेगा 3 राशियों का भाग्य, सोने सी चमकेगी किस्मत
इस साल निर्जला एकादशी पर कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है क्योंकि ग्रहों के राजकुमार बुध जब स्वराशि में प्रवेश करते हैं तो भद्र राजयोग बनता है. ज्योतिष में भद्र राजयोग को धन संपत्ति और वैभव में वृद्धि के लिए बहुत ही उत्तम संयोग माना जाता है.
6 जून 2025 को सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर बुध स्वराशि मिथुन में गोचर करेंगे. बुध करियर, वाणी, बुद्धि, व्यापार के कारक ग्रह हैं.
सिंह राशि के लिए निर्जला एकादशी बहुत शुभ रहेगी. आर्थिक मामलों में परेशानी खत्म होगी.रुके काम बनने लगेंगे. व्यापार में विस्तार के लिए योजना सफल होगी.
मेष राशि के व्यापार में लगे लोगों को बड़े मुनाफे के अवसर मिल सकते हैं, नए क्लाइंट या सौदे फाइनल हो सकते हैं. धन वृद्धि से पुराने कर्जे खत्म होने का रास्ता खुलेगा.प्रतिष्ठा और आमदनी दोनों में वृद्धि होगी.
कन्या बुध की राशि है, ऐसे में निर्जला एकादशी पर बुध गोचर से बन रहा विशेष योग इनके लिए खुशियां लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर प्रशंसा, पदोन्नति या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है जो आगे चलकर उनके करियर को नई ऊंचाई प्रदान करेगी.
बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं और गोचर करके इसी राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जिसका सबसे ज्यादा लाभ मिथुन राशि वालों को ही होगा. अचानक तरक्की, बोनस या प्रमोशन मिलने के योग हैं. आपकी साख मार्केट में बढ़ेगी.