Budh Gochar 2025: 30 अगस्त को सूर्य की राशि में आएंगे बुध, बदल देंगे इन राशियों का भाग्य
30 अगस्त 2025 को बुद्धि-विवेक के देव बुध कर्क राशि की यात्रा पूरी कर सिंह राशि में आ जाएंगे. ज्योतिष के मुताबिक इस राशि में बुध की स्थिति अच्छी मानी जाती है. इसलिए सूर्य की राशि सिंह में आकर बुध कई राशियों के जीवन में सेहत, धन और समृद्धि में वृद्धि करेंगे.
शनिवार 30 अगस्त को बुध शाम 04 बजकर 45 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे और सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में बुध 14 सितंबर तक रहेंगे. यानी 14 सितंबर तक कई राशियों को बुध शुभ फल देते रहेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
कर्क राशि- बुध गोचर कर आपके दूसरे भाव में रहेंगे और आर्थिक रूप में मजबूती देंगे. इसे साथ ही आपके संचार और वाणी कौशल में भी परिपक्वता आएगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति भले ही मजबूत रहेगी, लेकिन आपको बेकार के खर्चों से बचने की जरूरत है.
सिंह राशि- बुध आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं, लेकिन गोचर के बाद बुध आपके लग्न यानी पहले भाव में आ जाएंगे और सकारात्मक फल प्रदान करेंगे. यह अवधि आपके बिजनेस और नौकरी के लिए भी अच्छी रहेगी. धन कमाने के नए-नए अवसर भी प्राप्त होंगे.
तुला राशि- बुध गोचर कर तुला राशि के ग्यारहवें भाव में रहेंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे. इस दौरान आपके द्वारा किए गए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. करियर क्षेत्र में भी सहयोगियों के साथ से आपका काम पूरा हो जाएगा.
कुंभ राशि- बुध का सिंह राशि में आना कुंभ राशि वालों के जीवन में भी खुशियां लेकर आएगा. रुके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्या या तनाव में कमी आएगी.