Budh Gochar 2024: बुध का गोचर आज, इन 2 राशि वालों के मु्श्किल भरे दिन होंगे शुरु
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक बुध आज 10 मई 2024 को मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध आज शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पड़ेगा. यह गोचर जहां कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा वहीं कुछ राशि के लोगों को इसके नकारात्मक परिणाम उठाने पड़ेंगे.
सभी राशियों में 2 राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. जानते हैं किन राशि के लोगों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि- बुध कन्या राशि के स्वामी हैं. बुध का यह राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
बुध के गोचर के दौरान कन्या राशि वालों को नकारात्मक परिणाम प्राप्त होने वाले हैं. इन लोगों के कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ऑफिस में काम का दबाव महसूस करेंगे. काम से आपका मन भटक सकता है. सेहत संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि- बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. इस दौरान आपको दो शारीरिक और करियर दोनों तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके खर्चों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
इस दौरान कुछ लोग आपके विरोधी भी बन सकते हैं. आपकी आमदनी कम होगी और खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है वरना आप बहुत परेशान रहेंगे.