Budh Gochar 2023: तुला राशि में बुध का गोचर आज, इन राशियों के बनेंगे तरक्की के योग
ज्योतिष में बुध को एक शुभ ग्रह माना गया है. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद और मित्रता का कारक भी माना जाता है. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो जातकों की संवाद शैली शानदार होती है.
19 अक्टूबर को यानी आज बुध तुला राशि में गोचर करेंगे. बुध का ये राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए बेहद शुभ परिणाम लाया है. इसके शुभ प्रभाव से इन राशि के जातकों को धन और मान-सम्मान का लाभ मिलेगा.
मिथुन- बुध के तुला राशि में गोचर से आपको विशेष लाभ मिलने वाला है. आपके जीवन में धन, बुद्धिमता, और समृद्धि का आगमन होगा. आपके सारे कार्य सफल होंगे. बुध के तुला राशि में गोचर के दौरान आपकी मानसिक स्थिति बेहतर अवस्था में रहेगी. आपके अंदर रचनात्मकता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. करियर में शुभ परिणाम हासिल करेंगे. अच्छी नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे. व्यवसाय में लाभ होगा.
सिंह- बुध का तुला राशि में गोचर आपको अपने प्रयासों को विकसित करने और उद्योगों में सफलता दिलाने में कामयाब रहेगा. इस अवधि के दौरान आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इन यात्राओं से आपको विशेष लाभ होगा. जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. धन संचित करने में भी कामयाब होंगे. विदेश से नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. व्यवसाय में लाभ होगा.
कन्या- बुध का गोचर कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. जीवन में धन प्राप्त होगा. आप पैसा कमाने में ज्यादा व्यस्त नजर आएंगे. बुध का तुला राशि में गोचर आपके जीवन में ढेरों यात्राओं का सुख भी लेकर आएगा. बुध के तुला राशि में गोचर से आपको नौकरी में पदोन्नति हासिल होगी. वेतन वृद्धि, और नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. इस गोचर के दौरान कन्या राशि के जातकों के अंदर उत्साह और नई ऊर्जा देखने को मिलेगी. व्यवसाय में लाभ और सफलता मिलेगी.
तुला- बुध का तुला राशि में गोचर आपके जीवन के लगभग सभी मोर्चों पर लाभ के संकेत दे रहा है. इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप नकारात्मक स्थिति को भी अपने पक्ष में बदलने में कामयाब रहेंगे. इस अवधि के दौरान आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी. तुला राशि के गोचर से आपको नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी के संदर्भ में की गई यात्राओं से लाभ होगा. यह गोचर आपके लिए बेहद फलदायी साबित होगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का तुला राशि में गोचर खुशखबरी लेकर आया है. आप अपने जीवन की सही योजना बनाएंगे. आध्यात्मिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी. काम के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा. इसके अलावा इस राशि के कुछ जातकों को इस गोचर अवधि के दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है. नौकरी में भाग्य का साथ मिलेगा. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.