16 Shringar: महिलाओं के 16 श्रृंगार और 9 ग्रहों का गहरा संबंध, देता है मन को शांती और बढ़ाता है आत्मविश्वास!
हिंदू धर्म में कई से पर्व, व्रत, त्योहार, विवाह और समारोह आदि आते हैं. जिसमें महिलाएं सजती हैं, संवरती हैं और 16 श्रृंगार करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में हर श्रृंगार का संबंध अलग-अलग ग्रह से जोड़ा गया है, जिसका प्रभाव महिलाओं पर सकारात्मक पड़ता है. आइए जानते हैं 16 श्रृंगार का संबंध किस ग्रह से है.
लाल रंग के कपड़े जैसे महिलाओं की साड़ी, लहंगा, सलवार सूट का संबंध सूर्य से जुड़ा गया है, जो महिला की ऊर्जा को विस्तार करता है. वहीं लाल बंदी और टीके को भी सुहाग की निशानी माना गया है. इसका संबंध चंद्रमा से माना गया है, जिससे मानसिक शांति मिलती है.
काजल, मांग टीका और चूड़ियों जैसे आभूषण सिर्फ साज-सज्जा का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि इनका ग्रहों से गहरा संबंध भी माना जाता है. काजल को शनि ग्रह से जोड़कर देखा जाता है, जो शनि दोष को दूर करने में मदद करता है. वहीं मांग टीका गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है और चूड़ियां बुध ग्रह से संबंधित हैं, जो मन की बेचैनी कम करने और ऊर्जा को संतुलित करने का कार्य करती हैं.
महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले नथ, बाजूबंद और झुमके भी विशेष ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. नथ का संबंध शुक्र और चंद्रमा से है, जो वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और मानसिक शांति प्रदान करते हैं. बाजूबंद मंगल ग्रह का प्रतीक होता है और इसे सुरक्षा और साहस से जोड़ा गया है. वहीं झुमका शुक्र ग्रह को मजबूत करता है, जिससे सौंदर्य और आकर्षण बढ़ता है. पायल और बिछिया जैसे आभूषण को भी तनाव कम करने, और सौभाग्य बढ़ाने में सहायक माने जाते हैं.
आलता का चंद्रमा से, सिंदूर का मंगल से और गले के हार का बुध ग्रह से संबंध बताया गया है. जिससे महिलाएं उर्जावान रहती है और सोच को भी स्पष्ट और बेहतर करती है. इस चीजों का 16 श्रृंगार में खास महत्व है
अंगूठी, सुगंध और कमरबंद भी 16 श्रृंगार का हिस्सा हैं, जिनका अपना अलग आध्यात्मिक और ग्रह संबंधित महत्व है. अनामिका या मध्य उंगली में पहनी जाने वाली अंगूठी सूर्य और शनि ग्रह पर सकारात्मक प्रभाव डालती है, जिससे ग्रहों का बुरा प्रभाव कम होता है. सुगंध शुक्र को प्रबल बनाती है और आकर्षण के साथ समृद्धि बढ़ाने में भी मदद करती है. वहीं कमरबंद गुरु और शुक्र का प्रतीक माना जाता है, जो सौंदर्य, अनुशासन और व्यक्तित्व में निखार लाता है.