Mars Transit in Taurus 2022: वृषभ राशि वाले हो जाएं सावधान, आपकी राशि में होने जा रहा है 'मंगल' का प्रवेश
Mars Transit 2022: वृषभ राशि में पंचांग के अनुसार 10 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 43 मिनट पर मंगल का गोचर होने जा रहा है. मंगल का वृषभ में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान कुछ मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम, रोमांस और सुख सुविधाओं का कारक माना गया है. वहीं मंगल को युद्ध, क्रोध, रक्त, भूमि आदि का कारक माना गया है.
वृषभ राशि में मंगल का गोचर प्रेम संबंधों में विशेष फल प्रदान करेगा. दांपत्य जीवन और लव रिलेशनशिप को मंगल का यह गोचर विशेष रूप से प्रभावित करेगा. कुंडली में यदि मंगल और शुक्र ग्रह की स्थिति शुभ है तो ये बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करेगा.
वृषभ राशि वालों को इस दौरान दांपत्य जीवन में कलह और तनाव की स्थिति नहीं बनने देना है. वहीं लव रिलेशनशिप में भी इस बात का ध्यान रखना होगा. नहीं तो विवाद और ब्रेकअप की भी स्थिति बन सकती है.
वृषभ राशि वाले इस दौरान भविष्य को ध्यान में रखकर प्रॉपर्टी आदि में निवेश कर सकते हैं. इस दौरान बड़ी पूंजी का प्रयोग सावधानी से करें.
वृषभ राशि वाले इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा करें. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, सुदंरकांड का पाठ करें. इसके साथ ही रोगियों की सेवा करें. इससे मंगल दोष दूर होगा और शुभ फल प्राप्त होगें.