Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा
2 अक्टूबर 2024 को लगा ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सभी धार्मिक गतिविधियां की जा सकेंगी. लेकिन ज्योतिष में इस ग्रहण को कई राशियों के लिए खास माना जा रहा है.
सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगेगा और ग्रहण के दौरान सूर्य पर राहु की पूरी दृष्टि रहेगी. वहीं साथ ही शनि के साथ सूर्य का षडाष्टक योग भी बना है. केतु और सूर्य की युति भी रहेगी.
ग्रहों की ऐसी स्थिति को देखते हुए भविष्यवक्ता और ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार आज के सूर्य ग्रहण का कई राशियों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां, जिन्हें संभलकर रहने की जरूरत है.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि में सूर्य तीसरे स्थान पर हैं, जहां केतु की भी युति हो रही. ऐसे कर्क राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है. आपमें आत्मविश्वास की कमी रहेगी और कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होंगी. साथ ही रिश्ते-नातों में वाद-विवाद की स्थिति भी हो सकती है. ऐसे में इस समय आप मानसिक तनाव का भी सामना करेंगे.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण प्रतिकूल फलदायी रहेगा. क्योंकि तुला राशि में सूर्य और केतु 12वें भाव में विराजमान हैं. ऐसे में बेवजह खर्चों में वृद्धि होगी. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वाले लोगों के लिए भी आज का सूर्य ग्रहण कष्टदायी रहेगा. आपको सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है और साथ ही आर्थिक समस्याओं में भी वृद्धि होगी. इस समय आपको अनावश्यक वाद-विवाद से बचने की जरूरत है.